पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी (IRCTC) होटल घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।
तीनों नेताओं की मौजूदगी में अदालत ने आरोप तय किए। हालांकि, लालू, राबड़ी और तेजस्वी ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वे निर्दोष हैं और मुकदमे का सामना करेंगे। अदालत ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं, जिनमें आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप भी शामिल है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पहली नजर में यह स्पष्ट है कि लालू यादव की जानकारी में यह घोटाला हुआ और उनके परिवार को इसका सीधा फायदा मिला। जांच के अनुसार, रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटलों के टेंडर प्रक्रिया में मानदंडों में मनमाने बदलाव किए गए थे। इसके बाद, बेहद कम कीमत पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमीन दी गई।
अदालत ने यह भी कहा कि होटल कॉन्ट्रैक्ट देने के एवज में जो प्लॉट बेचे गए, उनका मूल्यांकन जानबूझकर कम किया गया था। अंततः, जिन कंपनियों को हिस्सेदारी दी गई, उनका स्वामित्व लालू परिवार के पास पहुंच गया। कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को आगामी सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।