मेरठ | उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को मुठभेड़ में मार गिराया।शहजाद पर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म, लूट और हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना पर घेराबंदी, जवाबी फायरिंग में मारा गया आरोपी
एसओजी और सरूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार रात क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि शहजाद एक निर्जन इलाके में छिपा है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां लगने से शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
एसएसपी बोले – ‘शहजाद बेहद शातिर अपराधी था’
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि “नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस ने शहजाद को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में वह घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई।”
एसएसपी के मुताबिक, शहजाद पर दुष्कर्म, लूट और हत्या के प्रयास सहित सात आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह पहले 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पांच साल की सजा काट चुका था। रिहाई के बाद उसने 7 साल की बच्ची से भी दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
रेप पीड़िता के घर फायरिंग के बाद बढ़ाई गई थी निगरानी
पुलिस के अनुसार, रविवार रात 12:47 बजे शहजाद ने बहसूमा क्षेत्र में रेप पीड़िता के घर फायरिंग कर परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी। उसी दौरान सोमवार रात उसे सरूरपुर इलाके में ट्रेस किया गया।
हथियार बरामद, नेटवर्क की पड़ताल जारी
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अपराधी के नेटवर्क की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की है।