पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए ने जहां अपने पत्ते खोल दिए हैं तो वहीं अब महागठबंधन भी धीरे-धीरे अपनी रणनीति उजागर करने लगा है। इसी बीच एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम इस बार चुनावी अखाड़े में उतर रही हैं।
भाकपा (माले) ने पटना की हाई-प्रोफाइल दीघा विधानसभा सीट से दिव्या गौतम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने कुल पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जबकि महागठबंधन के अन्य घटक दलों में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दिव्या गौतम 15 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
दीघा सीट पर रोमांचक मुकाबला तय
दीघा विधानसभा सीट वर्तमान में भाजपा के कब्जे में है। साल 2020 के चुनाव में भाजपा के संजीव चौरसिया ने 97,044 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि भाकपा (माले) की उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे। इस बार दिव्या गौतम के मैदान में आने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
कौन हैं दिव्या गौतम?
दिव्या गौतम, सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं। उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज से पढ़ाई की है और पटना विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। दिव्या ने अपने पहले ही प्रयास में 64वीं बीपीएससी परीक्षा पास की थी और आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) के पद के लिए चयनित हुई थीं। इससे पहले वे पटना वीमेंस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहीं। हालांकि, बाद में उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर समाजसेवा और सक्रिय राजनीति की राह चुनी।
छात्र राजनीति से लेकर समाजसेवा तक
दिव्या छात्र राजनीति के दौर से ही सक्रिय रही हैं। वे AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की सदस्य रही हैं और 2012 में पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रही थीं।
पारिवारिक और स्थानीय जुड़ाव
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पटना के राजीव नगर इलाके में रहता है, जो दीघा विधानसभा क्षेत्र में आता है। यही वजह है कि दिव्या की उम्मीदवारी स्थानीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गई है। उनकी सामाजिक भागीदारी, छात्र राजनीति का अनुभव और सुशांत सिंह राजपूत से पारिवारिक संबंध। ये सभी कारक उन्हें दीघा की राजनीति में एक सशक्त उम्मीदवार बना सकते हैं।