पटना। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची से यह स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय समीकरण को साधने की रणनीति पर जोर दे रहे हैं। सूची में आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा से कविता साहा, महाराजगंज से हेम नारायण साह और मोकामा से अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की पहली लिस्ट। #Bihar #JDU #JanataDalUnited #BiharElections pic.twitter.com/9vc2RL9QQI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 15, 2025
पार्टी की तरफ से जारी इस लिस्ट में जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश की गई है।नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की LJP के बीच सीटों को लेकर चल रही असहमति के बीच यह घोषणा हुई है।बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे। पहला चरण 6 नवंबर से शुरू होगा और इसी के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दूसरा चरण 11 नवंबर से होगा। नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।