महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दरभंगा में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस बार खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पूरे दमखम से प्रचार करेंगे।
सहनी यह बयान अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन के दौरान दिया। दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका पूरा फोकस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत पर रहेगा।
मुकेश सहनी ने एक बार फिर दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्टी डिप्टी सीएम पद के साथ-साथ 15 सीटों की मांग कर रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी फिलहाल सहनी की पार्टी को 12 सीटें देने के पक्ष में है, जिससे महागठबंधन के भीतर मतभेद की स्थिति बनी हुई है।
 
			 
				 
				 
				 
				 
				 
					 
				 
										 
										 
 
										 
										 
										 
										 
										 
										 
										