शामली : यूपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नफीस उर्फ ‘मुर्दा’ को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, नफीस पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और नकली करेंसी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे।
मुठभेड़ कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के जंगलों में हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान जब टीम ने नफीस को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाकी साथियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी शामली एन.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नफीस अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से नफीस की मौत हो गई, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हैं।
इलाके में आतंक का था साया, अब मिली राहत
नफीस उर्फ मुर्दा कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का रहने वाला था। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। नकली करेंसी और लूट के मामलों में उसका नाम कई बार सामने आ चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नफीस की मौत के बाद इलाके में राहत और सुकून का माहौल है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।