लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है। जो भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, वो ब्रह्मोस से क्या कर सकता है, ये बताने की जरूरत नहीं।” उन्होंने यह बात लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में आयोजित ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी के दौरान कही, जहां ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप का अनावरण किया गया।
ब्रह्मोस: भारत की शक्ति और विश्वसनीयता का प्रतीक
रक्षा मंत्री ने कहा कि “ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। जब ब्रह्मोस की चर्चा होती है, तो विश्वसनीयता का अहसास स्वतः होता है।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना — तीनों के लिए ब्रह्मोस रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रही है।
“ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था”
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी ताकत का प्रैक्टिकल करके दिखाया है। हमारे विरोधी अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था।”
यूपी रक्षा गलियारे को मिला बड़ा प्रोत्साहन
उन्होंने कहा कि लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलें न केवल उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे (UPDIC) के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं, बल्कि इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा, “मेरे लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि आज लखनऊ में ब्रह्मोस की अत्याधुनिक बूस्टर इमारत का उद्घाटन हुआ है। यह दिन न केवल यूपी बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है।”