नासिक। दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे यात्रियों के साथ शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक नासिक रोड स्टेशन के पास नीचे गिर गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना शनिवार रात नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास जेल रोड हनुमान मंदिर के समीप स्थित ढिकले नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ट्रेन के गुजरते समय तीनों युवक अचानक गिर पड़े। हादसे की जानकारी सबसे पहले ओढ़ा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आकाश ने नासिक रोड रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों युवक मुंबई में काम करने वाले प्रवासी मजदूर थे और दिवाली पर अपने गांव (बिहार) लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक आशंका है कि ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण युवक दरवाजे के पास खड़े थे और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए।