नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली का पर्व गोवा और कारवार के तट पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS विक्रांत पर बहादुर जवानों के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि वह कल से ही नौसैनिकों के साथ हैं। समुद्र की गहराई, रात का सन्नाटा और सुबह का सूर्योदय इन सबने उनकी दिवाली को अद्भुत बना दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहा हूं, और मेरे लिए देश के ये वीर जवान ही मेरा परिवार हैं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” सैकड़ों नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन और यह क्षण वाकई यादगार है। “एक ओर अथाह समुद्र है, तो दूसरी ओर मां भारती के वीर सिपाहियों का अथाह सामर्थ्य। समुद्र की लहरों पर चमकती सूर्य की किरणें मुझे उन दीयों की याद दिलाती हैं जो आप सबने जलाए हैं।”
इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारतीय सेनाओं के शौर्य की सराहना की और कहा कि तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को बहुत कम समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत का रक्षा उत्पादन तीन गुना बढ़ा है, और आज हर 40 दिन में एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी नौसेना में शामिल हो रहा है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब भारत की ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ को कई देश खरीदना चाहते हैं — यह हमारे आत्मनिर्भर भारत और मजबूत रक्षा तंत्र की पहचान है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातकों में शामिल होगा।