उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से नाराज एक व्यक्ति ने 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की जान बचा ली। फिलहाल उसे असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह घटना असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि सुनील रावत नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी सीमा से कहासुनी के बाद इतना गुस्सा हो गया कि उसने कुएं में कूदने का फैसला कर लिया। वह करीब दो घंटे तक कुएं के अंदर बैठा रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निखलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने रस्सी और टॉर्च की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
35 वर्षीय सुनील रावत के परिवार में पत्नी सीमा और तीन बच्चे हैं। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, पत्नी से विवाद के बाद सुनील ने आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे सकुशल बाहर निकालने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।