बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके चुनावी प्रचार अभियान के दौरान का है, जिसमें मंच अचानक टूट जाता है और अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नीचे गिर जाते हैं।
शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके के रामपुर-डूमरा गांव में अनंत सिंह का “तूफान संपर्क अभियान” चल रहा था। समर्थकों ने गांव में उनके संबोधन के लिए एक छोटा मंच तैयार किया था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे, भारी संख्या में समर्थक भी उनके साथ चढ़ गए, जिससे मंच पर भार बढ़ गया।
इसी दौरान एक समर्थक ने माइक थामकर जेडीयू और नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाने शुरू किए। जैसे ही उसने “अनंत बाबू जिंदाबाद” का नारा लगाया, मंच का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक टूट गया। देखते ही देखते अनंत सिंह और मंच पर मौजूद बाकी लोग नीचे गिर पड़े।
मंच टूटने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी तुरंत अनंत सिंह को बाहर निकालने के लिए दौड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है | इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग चुनावी हलचल के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में साझा कर रहे हैं।