उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हजरतगंज इलाके में एक युवक ने अपनी कार के अंदर ही खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार युवक को घटनास्थल से निकालकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजाजीपुरम के ताल कटोरा थाना क्षेत्र निवासी ईशान गर्ग (38) के रूप में हुई है। मौके से युवक की लाइसेंसी रिवॉल्वर और उसका लाइसेंस बरामद किया गया है।
घटना शनिवार देर रात हरिओम मंदिर के पास हुई। हजरतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपनी कार में खुद को गोली मार ली है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को पाया, जिसकी कनपटी पर गोली लगी थी।पुलिस ने मृतक के दाहिने हाथ से एक रिवॉल्वर के अलावा मौके से नौ कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया। मामले की आगे की जांच जारी है।