नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। कैच लेते वक्त संतुलन बिगड़ने के बाद वे जमीन पर जोर से गिरे और गेंद उनकी पसलियों पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
ताजा जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पसलियों में खून का रिसाव हो रहा है। डॉक्टरों ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें ICU में रखा है। सूत्रों ने बताया कि चोट लगने के बाद श्रेयस को तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद टीम के फिजियो और डॉक्टर ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्हें कम से कम 2 से 7 दिन तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।
कैसे लगी चोट
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने शॉट खेला। गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में हवा में गई। पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर भागकर डाइव लगाते हुए कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वे जोर से गिरे और गेंद उनकी पसलियों पर लग गई। जमीन पर गिरते ही वे दर्द से कराह उठे और फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए।
पुरानी चोटों से भी परेशान
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के करियर में चोटें लगातार चिंता का विषय रही हैं। साल 2022 में पीठ की समस्या के कारण वे लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने में सावधानी बरतना चाहते हैं।फिलहाल, टीम मैनेजमेंट और फैन्स दोनों ही उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।