सिडनी। श्रेयस अय्यर समेत पूरी भारतीय टीम और उसके चाहने वालों के लिए राहत भरी खबर है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर को आईसीयू से बाहर निकाला जा चुका है. 31 वर्षीय बल्लेबाज की हालत में सुधार हो रहा है और स्थिति स्थिर बनी हुई है. बीसीसीआई ने टीम के डॉक्टर को उनकी बारीकी से निगरानी के लिए नियुक्त किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे और आखिरी वनडे में पीछे दौड़कर कैच लेने के दौरान श्रेयस अय्यर गिर गए थे, जिसके बाद दर्द से कराहते हुए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को भारत वापस जाने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कम से कम एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा. अय्यर भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ड्रेसिंग रूम में लौटने पर अय्यर की स्थिति का आकलन करने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया था. टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. अब हालत स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था.
भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान खान लगातार उनके साथ मौजूद हैं. कुछ स्थानीय दोस्त भी अय्यर के साथ हैं. वीजा की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिवार का कोई सदस्य मुंबई से सिडनी के लिए उड़ान भर सकता है. परिवार वीकेंड में आवेदन नहीं कर पाया था, जिससे प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई.