जयपुर। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक यात्री बस हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में अचानक करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिसके बाद बस में भीषण आग भड़क उठी।
हादसे की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है और बिजली विभाग को भी हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।