पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे ‘बिहार का प्रण पत्र’ नाम दिया गया है। इस मौके पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी, पवन खेड़ा, अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज बिहार के लिए एक विशेष दिन है। हमें केवल सरकार नहीं बनानी, बल्कि बिहार को नया बनाना है। अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगा देंगे।”
घोषणापत्र में जनता से जुड़े कई अहम वादे किए गए हैं
पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा।
माई-बहिन मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता दी जाएगी।
दिव्यांगजन को ₹3000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
आबादी के अनुपात में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने के लिए विधान मंडल द्वारा पारित कानून को संविधान में शामिल करने हेतु केंद्र को भेजा जाएगा।
अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति लागू की जाएगी।
पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री का चेहरा और अब सबसे पहले घोषणापत्र जारी कर यह साबित किया है कि बिहार के भविष्य को लेकर उनकी सोच स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “यह प्रण पत्र बिहार के हर वर्ग, हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है।”
वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन बिहार की जनता के बीच लंबे समय तक रहकर सेवा करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार की हर कमी को दूर करेगी।