सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नजदीक है, और राज्य में चुनावी रैलियों का माहौल गर्म हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने राजद पर तीखा हमला बोला।
योगी ने अपने भाषण में कहा, “यह वही आरजेडी है जिसने राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने का पाप किया था। आज भी यह पार्टी अपराधियों को टिकट दे रही है और अपराध को बढ़ावा दे रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सिवान में भी राजद ने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
सीएम योगी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब मैं रघुनाथपुर आया तो देखा कि आरजेडी ने यहां से जिस उम्मीदवार को उतारा है, उसकी खानदानी पृष्ठभूमि अपराध से जुड़ी है। नाम भी वैसा और काम भी वैसा ही है।” योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि सिवान में अपराध का दौर दोबारा न लौटे। उन्होंने कहा, “यह नया बिहार है, जो अब विकास की राह पर है। 2005 से पहले का बिहार पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने राज्य को नई दिशा दी है।”
राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद और उसके समर्थक आज भी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का विरोध करते हैं। इतना ही नहीं, सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में मां जानकी मंदिर के निर्माण पर भी यही लोग आपत्ति जताते हैं। अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की और दावा किया कि “14 नवंबर को आने वाले नतीजों में एनडीए फिर से सरकार बनाएगा।”