नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद रोहित ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई और अब वह पहली बार वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
नई रैंकिंग के अनुसार, रोहित शर्मा ने दो स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनकी रेटिंग अब 781 अंक पर पहुंच गई है। कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहले अर्धशतक और फिर नाबाद शतक जड़कर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित के लिए अहम रही। पहले मैच में जहां वे सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई और रैंकिंग में नंबर-1 बन गए।
गिल और कोहली की रैंकिंग में गिरावट
आईसीसी की नई सूची में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल दो स्थान फिसलकर अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 745 अंक है। पाकिस्तान के बाबर आज़म 739 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल एक स्थान ऊपर बढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को भी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वे एक स्थान खिसककर अब छठे नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 725 अंक दर्ज की गई है।