बौद्ध। ओडिशा के बौद्ध ज़िले में बालू चोरी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार की देर रात कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से किर्ला बालू घाट पर अचानक छापेमारी कर बालू माफियाओं के नेटवर्क को झटका दिया है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस आधी रात की कार्रवाई में अधिकारियों ने मौके से दो JCB मशीनें और चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं, जो अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन में लगे हुए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित बालू खदान को सील कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, किर्ला बालू घाट में लंबे समय से बिना अनुमति के बालू खनन और चोरी-छिपे बालू की ढुलाई चल रही थी। प्रशासन की इस अचानक कार्रवाई ने बालू माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। जिले में लोगों ने कलेक्टर और एसपी की इस सख्त पहल का स्वागत किया है।
वहीं दूसरी ओर, इस कार्रवाई के बाद खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतने दिनों से चल रहे अवैध खनन पर उनकी नज़र क्यों नहीं पड़ी।अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई जिले में खुलेआम चल रहे बालू चोरी के कारोबार पर कितना अंकुश लगा पाती है।