ओडिशा के कटक ज़िले के बड़ंबा ब्लॉक के रगडिपड़ा गाँव में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार, तोड़ासाही गाँव में मामा के घर आए तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते घर के पास बनी लैट्रिन टंकी में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान शुभम नायक (3 वर्ष), शिवानी नायक (7 वर्ष) और अंकित नायक (9 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे बड़ंबा थाना क्षेत्र के बड़ाबरैणा और इच्छापुर गाँव के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि बच्चे घर के आँगन में खेल रहे थे और खेलते समय अनजाने में टंकी में गिर गए। जब तक परिजन पहुँचे और उन्हें बाहर निकाला, तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ंबा पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर बड़ंबा मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग अप्राकृतिक मृत्यु (U.D.) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह दर्दनाक हादसा पूरे क्षेत्र में गहरा शोक छोड़ गया है। तीन मासूमों की असमय मौत ने गाँव ही नहीं, पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।