रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी, बलिया यूपी
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बीजेपी की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव जिंदा हैं, तब तक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार नहीं बन पाएगी।
केतकी सिंह ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में बिहार ने गुंडाराज और भ्रष्टाचार के दौर को झेला है, जिसकी यादें आज भी जनता के मन में ताजा हैं। उन्होंने कहा कि “लालू यादव के शासन का आपातकालीन दौर और चारा घोटाले का कलंक आज भी बिहार की जनता नहीं भूली है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव की सरकार कभी स्थिर नहीं हो सकती।”
विधायक ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव का “आशीर्वाद” जब तक भारतीय जनता पार्टी पर बना रहेगा, तब तक बिहार में बीजेपी की सरकारें बनती रहेंगी। उन्होंने दावा किया कि जनता अब विकास, सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहती है, जो केवल बीजेपी ही दे सकती है।
बिहार चुनाव प्रचार से लौटकर बलिया पहुंचीं केतकी सिंह ने कहा कि “लालू यादव का काल बिहार के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। आज भी उस दौर की यादें लोगों के दिल में भय पैदा करती हैं। तेजस्वी यादव चाहे जितने वादे कर लें, लेकिन उनके सिर पर लालू यादव के शासन का कलंक हमेशा रहेगा।”केतकी सिंह के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसे बिहार चुनाव में बीजेपी की आक्रामक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।