शिमला। हाल ही में आई आपदा के बाद एक बार फिर पहाड़ों की रानी शिमला सैलानियों से गुलजार हो गई है। वीकेंड पर शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे। रविवार को शहर के रिज और मालरोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
आमतौर पर दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, अंबाला और आसपास के इलाकों से पर्यटक हर सप्ताहांत शिमला का रुख करते हैं। आपदा के बाद पहली बार सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। ठंडी हवाओं और बर्फबारी की उम्मीद ने लोगों को पहाड़ों की ओर आकर्षित किया है। कुफरी, नालदेहरा और मालरोड जैसे पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। अब जबकि विंटर सीजन शुरू हो चुका है और कई राज्यों में छुट्टियां आने वाली हैं, ऐसे में पर्यटकों की आमद और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, बढ़ती भीड़ के चलते शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही।
बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने कहा कि शिमला का मौसम बेहद सुहावना है और अब यहां की सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है। उन्होंने बताया कि शिमला में आने-जाने की सुविधा आसान हो गई है और यहां का शांत वातावरण सुकून देने वाला है। पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने कहा कि बर्फबारी के दौरान शिमला का नजारा अद्भुत होता है और इस मौसम में यहां की यात्रा अविस्मरणीय अनुभव बन जाती है।