हनुमानगढ़। रावतसर पुलिस थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के भोजन और विश्राम के लिए बने मैस भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो गया है। लगभग चार लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिले के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर यादव ने रिबन काटकर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सीओ सुभाष गोदारा, थाना अधिकारी रामचंद्र कस्वा और थाना स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। भवन को नया रूप देने में भामाशाह मुकेश न्यौल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर जीर्णोद्धार का पूरा खर्च वहन किया। पुलिस अधिकारियों ने उनके इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज और पुलिस के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत बनाते हैं।
शुभारंभ के बाद एसपी हरिशंकर यादव ने सीएलजी बैठक आयोजित की, जिसमें कस्बे की कानून व्यवस्था और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। नागरिकों और व्यापारियों ने पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के आवागमन को लेकर चिंता जताई। इस पर एसपी यादव ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि *यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस की प्राथमिकता है। सीओ सुभाष गोदारा ने आमजन से अपील की कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था संभव है।
इस अवसर पर धानमंडी के व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने भामाशाह मुकेश न्यौल के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह न केवल पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाजनक स्थल बनेगा बल्कि समाज में सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। रावतसर थाना परिसर का यह नया मैस भवन अब पुलिस परिवार के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित स्थान बन गया है, जो इस बात का प्रतीक है कि जब समाज और पुलिस एक साथ खड़े होते हैं, तो विकास और सुरक्षा दोनों को नई दिशा मिलती है।