एटा। सीआरपीएफ में हवलदार पद पर तैनात राजेश कुमार यादव का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। झारखंड के चाईबासा में तैनाती के दौरान हुई इस घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।
जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा जब एटा जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के नगवाईं गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। “भारत माता की जय” और “जब तक सूरज-चांद रहेगा, राजेश तेरा नाम रहेगा” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।अंतिम यात्रा के दौरान हजारों लोग सड़क किनारे खड़े होकर अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी दी और अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने भी नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
रिपोर्ट: योगेश यादव