खन्ना में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। आलू से लदी ट्रक और धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली फ्लाईओवर से नीचे गिर गईं और देखते ही देखते उनमें आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही पलों में दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हालांकि, गनीमत रही कि चालक और क्लीनर समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे में एक किसान घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर जिले का रहने वाला ट्रक चालक यूसुफ अपने क्लीनर हरदीप सिंह के साथ जालंधर से पश्चिम बंगाल आलू लेकर जा रहा था। सुबह खन्ना के पास बहोमाजरा गांव के फ्लाईओवर पर अचानक एक कार ट्रक के सामने आ गई। कार से टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने जोर से ब्रेक लगाए, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली पुल से नीचे जा गिरे। ट्रॉली से निकला डीजल सड़क पर फैल गया और तुरंत आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में ट्रॉली आग की लपटों में घिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सड़क सुरक्षा दल और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में शाहपुर गांव के किसान रूपिंदर सिंह घायल हो गए, जो अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लेकर खन्ना मंडी जा रहे थे। ट्रक चालक यूसुफ और उसका क्लीनर हरदीप सिंह भी घायल हो गए। सभी घायलों को खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनानी पड़ी।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक दुर्घटना कार चालक की लापरवाही से हुई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।