नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के साथ सत्ता में वापसी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गठबंधन 190 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन और निर्दलीय उम्मीदवार 50 से कुछ अधिक सीटों पर संघर्ष करते दिख रहे हैं।
जिस प्रकार के परिणाम सामने आ रहे हैं, वैसी तस्वीर न तो किसी एग्जिट पोल में दिखी थी और न ही राजनीतिक विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रुझान का संकेत पहले ही दे दिया था।
पीएम मोदी की ‘विजय उत्सव’ वाली भविष्यवाणी
सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वे मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए कहते दिखते हैं: “मां सीता का आशीर्वाद मिल चुका है। बिहार एक बार फिर NDA की सरकार बनाने जा रहा है। आप सब लोग विजय उत्सव की तैयारी कर लीजिए। इस बार NDA को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलने जा रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगी पहले ही हार मान चुके हैं, इसलिए वे बहाने ढूंढ रहे हैं।”
अमित शाह का अनुमान भी सटीक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रचार के दौरान कहा था कि NDA करीब 160 सीटें जीत सकता है, और बाकी सीटें अन्य दलों के बीच बंट जाएंगी। रुझानों में NDA की बढ़त 190 के पार पहुंचकर अमित शाह के अनुमान से भी आगे निकल गई है, जो बीजेपी के रणनीतिक आत्मविश्वास को सही साबित करता है।
मतगणना में NDA का दबदबा
चुनाव आयोग से मिले ताज़ा रुझानों के मुताबिक:
NDA — 190+ सीटों पर आगे
महागठबंधन (INDIA गठबंधन) — करीब 51 सीटों पर बढ़त