मुंबई। BIG BOSS 16 के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) की वापसी को अभी अभी एक ही दिन हुए हैं कि उनकी घर के सदस्यों के साथ लड़ाई हो गई। शिव ठाकरे के साथ हिंसा के आरोप में निष्कासित अर्चना गौतम रविवार के एपिसोड में वापस लौटीं।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 का कौन होगा विजेता, सलमान खान ने दिया हिंट
प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस में होगी 10 हजार भर्तियां, जाने पूरी खबर
सलमान ने यह कहते हुए अर्चना को दोबारा बुलाया कि शिव ने घर के बाहर के मुद्दों को लेकर उन्हें उकसाया। जहां कुछ कंटेस्टेंट उनके आने से बेहद खुश थे तो कुछ के चेहरे लटके हुए थे।
चीनी को लेकर भिड़ी
अर्चना की वापसी से सबसे ज्यादा खुश प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा हुई थीं। अब चीनी को लेकर ही अर्चना से दोनों की लड़ाई हो गई। प्रियंका किचन में होती हैं और अर्चना से चीनी मांगती हैं लेकिन वह देने से मना कर देती हैं तो प्रियंका कहती हैं कि चीनी तो कॉमन है। अर्चना ने बताया कि टीना दत्ता के पास जो चीनी है वह कॉमन है।
टीना ने किया मना
अर्चना गार्डन एरिया में आती हैं जहां टीना होती हैं वह उनसे कहती हैं कि टीना आपके पास जो चीनी है उसे रख दीजिए चुरा कर रखना अच्छी बात नहीं होती। टीना ने कहा कि किसी ने चुराया नहीं है, सौंदर्या के राशन में आया है। आगे प्रियंका, अर्चना से कहती हैं कि लोग घर में चीनी के पराठे खाते हैं। अगर अब किसी ने कॉमन चीनी से पराठे बनाएं तो वह बताएंगी सभी को।
यूजर्स ने क्या कहा
उनकी लड़ाई देख एक यूजर ने कहा, ये है इनकी नई दोस्ती… जब तीनों ही हीरो बनने की कोशिश में हैं तो एक दूसरे को टारगेट तो करेंगी ही।
एक ने कमेंट किया, अर्चना के फ्रेंड्स उनसे ही दुखी हो गए। एक यूजर ने लिखा, बहुत कल उड़ रही थी दोनों जब अर्चना बेबी वापस आई थी। अब वही वाट लगा रही है।
Archana Gautam in BIGG BOSS 16, Archana Gautam, BIGG BOSS 16, Archana Gautam fight,