नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब यह 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कीमतों में बदलाव हुआ है। नई दरें शनिवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी। IGL (Indraprastha Gas Limited) का कहना है कि इसके पीछे सबसे बढ़ा कारण प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है।
यह भी पढ़ें
GIS 2023: स्वीडन से मिला 15 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव, स्थापित होगा हथियार कारखाना
1971 में भारत से मात खाने के बाद फूट फूट कर रोए थे बिलावल भुट्टो के नाना: अनुराग ठाकुर
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि गुरुग्राम में यह 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दिल्ली और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में लगभग आठ रुपये का अंतर है।
इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया गया था। आईजीएल के अनुसार 8 अक्तूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये किलोग्राम हो गई थी जो पहले 75.61 रुपये किलोग्राम थी।
यह कदम तब उठाया गया था जब केंद्र सरकार द्वारा 1 अक्तूबर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा किया जाना था। साल के अंत में अब एक बार फिर सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
अब फिर सीएनजी के दाम के बढ़ते ही इसका असर आम लोगों की जेब पर तुरंत पड़ सकता है। ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं। वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं उन्हें भी अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
CNG prices hiked in Delhi-NCR, CNG prices hiked in Delhi-NCR latest news, CNG prices hiked in Delhi-NCR news,