नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। राजधानी दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना 5,080 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बता दें कि इस साल 22 अप्रैल को सोना पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार गया था, जिसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहा।
चांदी में भी बड़ी छलांग
सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना मामूली गिरावट के साथ 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 1,06,800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसमें 2,800 रुपये की भारी तेजी दर्ज की गई और यह 1,28,800 रुपये प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजारों में सोने का नया शिखर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। मंगलवार को यह 3,659.27 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में इसमें 16.81 डॉलर (0.46%) की बढ़ोतरी रही और यह 3,652.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने मौद्रिक नीति में ढील की संभावना बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की ओर बढ़ा है।डॉलर में कमजोरी ने भी सर्राफा कीमतों को सहारा दिया। 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17% गिरकर 97.29 पर आ गया।