नई दिल्ली। 2022 के आखिरी दिनों में सोने की कीमत में देखी जा रही तेजी नए साल में भी जारी रही। नए साल के दूसरे दिन बाजार खुलने पर सोने और चांदी के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोमवार को सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Adani Wilmar ने दिया 155 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन स्टॉक्स का भी अच्छा प्रदर्शन
यूपी जीआईएस 23 : निवेशकों को भा रहा हेल्प डेस्क सिस्टम, बाराबंकी मॉडल बना नजीर
MCX पर आज दोनों कीमी धातुओं (सोना और चांदी) में जबरदस्त तेजी है। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में एमसीएक्स पर 38 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 2 जनवरी 2023 को यह 55,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
इस बीच 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल देखा गया और यह 69,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री कर रही थी। चांदी में 40 रुपये या 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कैसे तय होती है कीमत
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य, बाजार मांग और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। कीमती धातुओं की दर को निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा शादी-ब्याह का सीजन और मानसून आदि के मौसम का भी इस पर असर पड़ता है।
कहां क्या है सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 रूपए पर बिक रहा है, जबकि मुंबई में 55,040, लखनऊ में 55,200, जयपुर में 55,200, पटना में 55,100 व बेंगलुरु में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 55,100 रुपये है।
Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise, Gold and silver rates rise on MCX,