नई दिल्ली। अगर आप हीरो (HERO) की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको अपना बजट बढ़ाना होगा क्योंकि देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने एक बार फिर कीमत में बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें
बिकने की तैयारी में है Bisleri, टाटा के खरीदने की है चर्चा
एक्सप्रेस-वे नई पहचान, सूखा और डकैती बुंदेलखंड की पुरानी बात: सीएम योगी
चालू वित्त वर्ष में चौथी बार हुई बढ़ोतरी
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछली बार सितंबर में एक्स शोरूम की कीमत में 1000 हजार रुपये बढ़ोतरी की थी। कंपनी 1 दिसंबर से अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
टीवीएस मोटर ने हाल के दिनों में बढ़ाई थी कीमत
टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अक्टूबर में कीमतों की बढ़ोतरी की थी। वहीं बजाज ऑटो ने जुलाई से कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है क्योकि वाहन निर्माता कंपनी घरेलू बाजार में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाह रहा है।
कंपनी का बयान
हीरो ने भारतीय बाजार में इनपुट कास्ट बढ़ने को कीमत में बढ़ोतरी का कारण बताया है। कंपनी ने कहा है कि मॉडल और बाजार के आधार पर कीमतों में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यानी अब आपको हीरो के मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने के लिए अपने बजट में 1500 रुपये अधिक बढ़ाने होंगे।
Hero increased the price of its vehicles, Hero vehicles price, Hero vehicles price increase,