मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद तेजी के साथ बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारेाबारी दिन सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61,045.74 अंकों पर बंद हुआ। इसमें 0.64% की बढ़त दिखी।
वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 110 अंकों की बढ़त के साथ 18163.80 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.61% का उछाल दिखा। इस दौरान सेल और सीमेंस के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की बढ़त दिखी है।
डॉलर के मुकाबले रुपया अपने मंगलवार के स्तर 81.76 के करीब से उबरते हुए 81.24 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले दो दिनों में इसमें 0.5% की गिरावट दर्ज की गई थी। अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई एस्सेल सौर ऊर्जा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड ने एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का फैसला किया है। यह सौदा 15 करोड़ रुपये में होगा। अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक इकाई ने 17 जनवरी 2023 को एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक पक्का समझौता किया है। बाकी 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर राजस्थान सरकार के पास बने रहेंगे। अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड के पास राजस्थान में 750 मेगावॉट क्षमता वाला सौर पार्क है। वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 9.87 करोड़ रुपये था।