वाराणसी: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में जियो दूरसंचार सेवा के सभी प्रमुख मानकों पर अग्रणी ऑपरेटर साबित हुआ है I ट्राई ने वाराणसी में 22 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 के बीच लगभग 245.9 कि.मी. की दूरी में सारे टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवा की गुणवत्ता का अंकेक्षण किया, जिसमें सबका विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया गया I इस अंकेक्षण रिपोर्ट में पता चला है कि वाराणसी में जियो की सेवाएं अधिकतम मानकों पर सबसे बेहतर हैं I
रिपोर्ट ये बताती है कि वाराणसी शहर में जियो क़ी कॉल सेटअप सफलता दर 100% है यानी कि जियो नेटवर्क पर सारी कालें आसानी से कनेक्ट होती हैं और कॉल जोड़ने में जियो नेटवर्क सबसे कम समय लेता है I रिपोर्ट के अनुसार जियो नेटवर्क पर कॉल सेटअप समय सबसे कम लगता है – लगभग 0.65 सेकंड I सबसे उत्तम गुणवत्ता ये निकल के आयी कि वाराणसी में केवल जियो ऐसा नेटवर्क है जिसपे कॉल म्यूट दर यानी कि कोई भी कॉल म्यूट (मौन) रहने की संभावना 0.00 प्रतिशत है, वहीँ दुसरे ऑपरेटरों पे यही दर अधिक थी I
ट्राई की हाल ही में जारी एक और रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2025 में जियो पूरे उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र में 4.20 करोड़ ग्राहक आधार के साथ शीर्ष पर है और अप्रैल में उसने सबसे अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं – जो कि 3.12 लाख से भी अधिक हैं I 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में भी जियो 4.71 लाख ग्राहक आधार के साथ पूरे क्षेत्र में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर है I