लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापार मंडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक DM लखनऊ सूर्यपाल गंगवार के साथ संपन्न हुई डेढ़ घंटे से अधिक चली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह भी पढ़ें
सैलून बिजनेस में एंट्री करेंगे मुकेश अंबानी, इस कंपनी में खरीदेंगे हिस्सेदारी
तिरुपति मंदिर के पास 15,938 करोड़ रुपए कैश, 10.3 टन से अधिक सोना
सर्वप्रथम अतिक्रमण विषय पर एक रोडमैप तैयार करने का निर्णय हुआ जिसमें विभिन्न बाजारों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी। एक बार लगा हुआ अतिक्रमण पुनः बढ़ जाता है और लाखों करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी व्यापारी की दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पाता है। अतिक्रमण न लगे, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निशातगंज क्षेत्र को एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया। जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के विकल्पों को उसमें जोड़ते हुए समाधान निकालने की बात कही गई।
साथ ही उसके आधार पर सभी बाजारों में पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए भी जिम्मेदारी तय करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। लखनऊ में चल रहे अवैध ई-रिक्शा, अवैध ओला-उबर और अवैध बाइक्स पर नकेल कसी जाएगी साथ ही बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों के गोदामों की भी जांच पड़ताल की जाएगी ताकि उनके द्वारा किया जा रहा अवैध संचालन पकड़ा जा सके।
संदीप बंसल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं खाद्य कंपनियों द्वारा संचालित किए जा रहे हजारों बाइक की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाए किस आधार पर यह वाहन व्यवसायिक गतिविधियां कर रहे हैं जिस पर सरकार को किसी भी प्रकार के टैक्स की अदायगी नहीं की जा रही है इसकी भी रोकथाम की जानी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध व्यवसायिक अथवा सवारी वाहन को मानक अनुसार ही शहर में अनुमति दिए जाने की बात कही गई आवश्यकता से अधिक चल रहे डग्गामार वाहनों पर नकेल कसते हुए चालान करने के साथ-साथ उनको 8 घंटे का यातायात का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ऐसा निर्णय लिया गया।
बैठक में व्यापार को और प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग लगाने की भी सहूलियत देने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कही गई व्यापारी तय करके बताएं कि वह किस चीज का उद्योग लगाना चाहते हैं। इसके लिए उनको 35% की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ बैंक से आ रही ऋण की परेशानियों को भी दूर कराया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि महीने में कम से कम एक बार संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि व्यापारियों के सभी विषय जिला प्रशासन तक पहुंच सके।
बैठक में अ.भा. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी नजीराबाद के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद बेग, युवा प्रभारी अश्वन वर्मा, यूपी ट्रैवल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता, सहादतगंज अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, रानीगंज अध्यक्ष राजू साहू, उतरेटिया के अध्यक्ष ललित सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कक्कड़, निशातगंज से अजय वर्मा, रिचा अग्रवाल, इंदिरा नगर से मोहम्मद नसीम, सदर से आदर्श अग्रवाल, आलमबाग मधुबन नगर से फुरकान कुरेशी, वीरेंद्र पिंटू वर्मा, सर्वेश तिवारी, पारा से मनोज गुप्ता तेलीबाग से आरके मिश्रा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।
Lucknow DM meeting with business leaders, Lucknow DM meeting, DM meeting news, DM meeting latest news,