नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी तकनीकी सौगात देते हुए BSNL की 4G सेवा का आधिकारिक लॉन्च किया। अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4G सेवा पूरे देश के सभी राज्यों में उपलब्ध है। इससे पहले BSNL की 4G सेवा अलग-अलग टेलीकॉम सर्किलों में चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई थी। इस नेटवर्क को एक साथ 98,000 साइट्स पर रोल आउट किया गया है। इस लॉन्च के बाद अब सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास 4G नेटवर्क उपलब्ध हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा की। BSNL इसके साथ ही 5G सेवा पर भी काम कर रही है और साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में 5G नेटवर्क रोल आउट करने की संभावना है।26 सितंबर को BSNL ने अपने 25 साल पूरे किए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL ने अब तक 98,000 4G/5G मोबाइल टावर लगाए हैं और आने वाले समय में 97,500 नए टावर लगाए जाएंगे, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भारत में ही विकसित किया गया है। इस परियोजना पर 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सरकार ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो स्वदेशी तकनीक पर 4G नेटवर्क चला रहे हैं; इसके अलावा स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया ही यह क्षमता रखते हैं।BSNL की 4G सेवा से लगभग 9 करोड़ यूजर्स को सीधे लाभ मिलेगा। बेहतर नेटवर्क और सस्ते रिचार्ज प्लान (30-40% कम कीमत) की वजह से यूजर्स निजी ऑपरेटरों से BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा सकेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने 4G लॉन्च के साथ-साथ 6G नेटवर्क की तैयारी की जानकारी भी दी। केंद्र सरकार ने दावा किया है कि भारत में 6G का रोडमैप तैयार हो चुका है और 2030 तक सेवा शुरू की जा सकती है।