नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों की कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। आज शुक्रवार को HAL के शेयर 2,839.9 रुपये पर खुले, जो कि गुरुवार को 2,723.9 पर बंद हुए थे। इस तरह शेयरों की कीमत में लगभग 4% का उछाल देखा गया है। इसके पीछे सरकार द्वारा सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के लिए लाए गए प्रस्ताव को कारण बताया जा रहा है।
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 70,584 करोड़ रुपये के प्रस्तावों के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। एक मेगा खरीद योजना के हिस्से के रूप में इन पैसों से सैन्य हार्डवेयर के पूंजीगत अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। ये हार्डवेयर स्वदेशी रूप से विकसित किए जा रहे हैं, जिससे घरेलू रक्षा विनिर्माण को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
HAL के खाते में 32,000 करोड़
सरकार द्वारा किए जाने वाले सौदे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 32,000 करोड़ रुपये के 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है। इसके आलवा, भारतीय नौसेना के प्रस्तावों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव है, जिसमें बड़े पैमाने पर स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सिस्टम, यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-समुद्री आदि शामिल हैं।
भारतीय नौसेना के लिए भी बहुत कुछ
भारतीय नौसेना के लिए 60 ‘मेड इन इंडिया’ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर समुद्री और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की बात चल रही है। साथ ही 307 ATAGS हॉवित्जर और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे।
एक साथ मिले कई डील
HAL को एक साथ कई डील मिली है। इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 6,828.36 करोड़ रुपये में 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। वहीं, भारतीय तट रक्षक के लिए HAL से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) MK-III की खरीद की बात की गई है।
डिसक्लेमर: उपरोक्त सूचना एक सामान्य जानकारी आधारित है, न कि निवेश की सलाह. निवेश से पूर्व एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।