नई दिल्ली। सरकार को एक बार फिर भारी-भरकम जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है। मई 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपये है। इसमें सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये और उपकर 10,502 करोड़ रुपये शामिल है।
एक साल पहले क्या था हाल
मई 2022 का कलेक्शन पिछले वर्ष के इसी महीने में 97,821 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से 44 फीसदी अधिक है। बहरहाल, जीएसटी कलेक्शन का बढ़ना अच्छे संकेत हैं। यह खबर ऐसे समय आई है जब केंद्र सरकार ने बीते 31 मई को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 86912 करोड़ रुपये का जीएसटी क्षतिपूर्ति भी जारी किया है।
लगातार तीसरे माह 1.40 लाख करोड़
GST लागू होने के बाद से चौथी बार है जब कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं, मार्च 2022 से लगातार तीसरा महीना है जब कलेक्शन ने इस स्तर को पार किया है। बता दें कि साल 2017 में जीएसटी लागू किया गया था।
अप्रैल में टूटे थे सारे रिकॉर्ड
बीते अप्रैल माह में जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। अप्रैल 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो अब तक का सर्वाधिक है। यह पहली बार था जब जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।