नई दिल्ली। साल 2023 अदाणी ग्रुप के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल की शुरुआत में अदाणी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट जारी हुई थी। इस रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर में गिरावट आई। अब अदाणी ग्रुप को लेकर अब एक और अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अबूधाबी समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) अदाणी ग्रुप की 2 कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रहा है।
IHC अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की हिस्सेदारी बेचने वाला है। आपको बता दें कि आईएचसी के पास अदाणी ग्रीन एनर्जी की 1.26 फीसदी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है। बीते दिन गुरुवार को अदाणी की इस दो कंपनियों के शेयर प्राइस के आधार पर IHC के पास 3327 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है।
खबर लिखते वक्त अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 13.45 अंक गिरकर 999.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 13.75 अंक या 1.67 फीसदी गिरकर 816.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। बीते दिन कंपनी के अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 1.73 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.61 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।
कौन खरीद रहा है कंपनी की हिस्सेदारी
IHC ने अभी तक कंपनी के हिस्सेदारी खरीदने वाले खरीदार की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने पिछले साल अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 50-50 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। IHC के मुख्य कार्यकारी सैयद बसर शुएब ने उस वक्त कहा था कि कंपनी अदाणी ग्रुप में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करेगी।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह अपने पोर्टफोलियो को नियंत्रित करने के लिए हिस्सेदारी बेच रही है। कंपनी द्वारा अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।