नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने शुक्रवार, तीन मार्च, 2023 को फरवरी सत्र के लिए AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार ATMA 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – atmaaims.com के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की ओर से MBA, PGDM, PGDBA, MCA और अन्य स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ATMA 2023 परीक्षा 25 फरवरी, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी।
चेक एवं डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया
-सबसे पहले उम्मीदवार एआईएमएस एटीएमए की आधिकारिक वेबसाइट- atmaaims.com पर जाएं।
-यहां नेक्सट, ‘उम्मीदवार लॉग इन’ टैब पर क्लिक करें।
-दी गई जगह में पीआईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
-ATMA 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-ATMA Result 2023 को डाउनलोड करें और उसकी एक-दो का प्रिंट आउट ले लें।
PID नंबर और पासवर्ड है जरूरी
ATMA परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने PID नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। ATMA स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, ATMA का अनुभागीय स्कोर, समग्र स्कोर, कुल स्केल्ड स्कोर, परीक्षा तिथि और ATMA परीक्षा 2023 के परिणाम सत्यापन कुंजी का उल्लेख किया गया है।
अगले दौर के लिए होना होगा उपस्थित
AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) 2023 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को अब एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) के टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) में भाग लेने वाले कॉलेजों में व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना होगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए उपस्थित होना होगा।