रांची। क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड ने चालू शैक्षणिक सत्र में छात्रों के नामांकन के लिए एडमिशन टेस्ट का रांची में आयोजन किया। रांची के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
एमिटी यूनिवर्सिटी ने 12 वीं और ग्रेजुएशन पास छात्रों के लिए बीटेक, बीबीए,बीसीए, बीए, बीकॉम, लॉ, एमबीए, एमसीए, जैसे 30 से ज्यादा कोर्सेज के लिए एडमिशन टेस्ट लिया। टेस्ट का रिजल्ट दो दिनों में यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपना एडमिशन करा सकेंगे।
एडमिशन टेस्ट में छात्रों की बड़ी संख्या में शामिल होने को लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी वर्तमान समय में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है। इस मौके पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, रजिस्टार प्रभाकर त्रिपाठी, एडमिशन हेड सुमित सिंह, राकेश कुमार सिंह समेत एडमिशन टीम के सारे सदस्य और संस्थान के कई कर्मचारी मौजूद रहे।