नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET UG 2022) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। सीयूईटी की परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई व 4 अगस्त से 10 अगस्त तक होगी।
सीयूईटी की परीक्षा 554 शहरों में भारत में और विदेश के 13 शहरों में भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एनटीए ने यूजी में आवेदन विंडो के साथ करेक्शन विंडो भी खोल दी है। 23 जून से 24 जून तक आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं।
एनटीए ने नोटिफिकेशन में कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए सिर्फ यही एक परीक्षा है। उम्मीदवारों की मांग पर एक बार फिर से आवेदन खोल दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनसे निवेदन है कि लगातार cuet.samarth.ac.in पोर्टल को अपडेट के लिए देखते रहें।
एनटीए ने यह बी कहा है कि अभी तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इनमें 83 यूनिवर्सिटी हैं। इनमें से 43 सेंट्रल और 13 राज्य की यूनिवर्सिटीज है।
17 जुलाई को सीयूईटी का पेपर नहीं है क्योंकि इस नीट यूजी की परीक्षा है। इसके अलावा 21 जुलाई से 3 अगस्त तक भी सीयूईटी का पेपर नहीं है, क्योंकि इन डेट्स पर जेईई मेन परीक्षा है।
इससे पहले एनटीए ने आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी थी। अब 4 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
CUET 2022 के लिए ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
STEP 2- “CUET UG 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
STEP 4-डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- अब फॉर्म को सबमिट कर लें।