नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में चल रही स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। DU ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी ग्रेजुएशन (UG) और पोस्टग्रेजुएशन (PG) कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
विभिन्न केंद्रीय संगठनों में खाली हैं 9.79 लाख पद, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
दिल में शहर, नजर में गांव और लक्ष्य मिशन 2024
DU ने यह भी कहा है कि स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले CSAS-2022-UG में आवेदन किया था और किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था, वे स्पेशल स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं।
एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली विवि के सभी यूजी और पीजी प्रोगाम में प्रवेश की अंतिम तिथि शनिवार, 31 दिसंबर, 2022 होगी। सीट अलॉटमेंट के कई दौर आयोजित होने के बाद विश्वविद्यालय ने लगभग 70,000 उपलब्ध सीटों में से 63,900 सीटें भर ली हैं।
ये है स्पेशल स्पॉट राउंड का शेड्यूल
18 दिसंबर, 2022 को कॉलेजों में बची सीटों के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 19 और 20 दिसंबर, 2022 को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 दिसंबर को आवंटित सूची की घोषणा की जायेगी।
अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं। अभ्यर्थी को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ने कहा, ” स्पेशल स्पॉट राउंड के दौरान ‘अपग्रेड’ और ‘विड्रॉ’ का कोई विकल्प नहीं होगा।
बता दें कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया गया है। CUET UG परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया था। यह एग्जाम कई चरणों में कराया गया था। वहीं साल 2023 में होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है।
du admission process 2022, du admission process, du admission process 2022 latest news,