नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने पीओ मेन्स रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट के पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
5413 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मेंस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जीडी और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
5 नवंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा
IBPS पीओ मेन्स 2023 परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा। इससे पहले IBPS ने 23, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2023 को पीओ प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 18 अक्टूबर को जारी किया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद मेंस रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
जानें किस कैटेगरी की कितनी हुई कटऑफ
सामान्य- 80.75
अनुसूचित जाति (एससी)- 65.50
अनुसूचित जनजाति (ST)- 57.75
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल)- 75.75
परीक्षा में दो भाग शामिल थे। पहले भाग में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे जबकि दूसरे भाग में 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न थे। परीक्षा ए ही पाली में आयोजित की गई थी।
जिसमें से 60 मिनट रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के लिए, 45 मिनट डेटा विश्लेषण और व्याख्या के लिए, 40 मिनट अंग्रेजी भाषा के लिए, 35 मिनट सामान्य, अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता के लिए और 30 मिनट अंग्रेजी के लिए आवंटित किए गए थे।