नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए JEE Main की परीक्षा अधिसूचना जारी हो गई है। JEE Main 2023 परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
31 दिसंबर को खत्म हो जाएगी DU एडमिशन प्रक्रिया, जानें अन्य डिटेल
शौर्य, पराक्रम व कीर्ति के लिए जाना जाता है पीएसी बलः सीएम योगी
इस परीक्षा कार्यक्रम को लेकर उम्मीदवार नाराज हैं। उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि जनवरी में होने वाली JEE Main 2023 के पहले सत्र को स्थगित कर दिया जाए क्योंकि यह महत्वपूर्ण परीक्षा बोर्ड परीक्षा से ठीक पंद्रह दिन पहले आयोजित की जानी है। यह प्रैक्टिकल परीक्षाओं से भी टकरा सकती है।
बोर्ड परीक्षाओं से हो सकता है टकराव
कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 फरवरी, 2023 से आयोजित हो सकती हैं। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। सोशल मीडिया पर हैशटैग “postponeJEEMains” ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को टैग कर अपनी मांगों को उठा रहे हैं।
परीक्षा स्थगित करने की मांग
जेईई-मेन की एक आवेदक रितु ने बताया कि इंजीनियर बनना लाखों छात्रों का सपना है और इस परीक्षा से उनके माता-पिता और शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं लेकिन समय से पहले तारीखों की घोषणा के कारण, वे अपने सपनों को छोड़ने लगे हैं।
छात्र आदित्य झा ने कहा असम बोर्ड के प्रैक्टिकल 25 जनवरी से, बिहार बोर्ड के प्रैक्टिकल 10 जनवरी से, तेलंगाना बोर्ड के प्रैक्टिकल 20 जनवरी से और इस बीच जेईई मेन 24-31 जनवरी से यह सही नहीं है।
JEE Main 2023, JEE Main 2023 latest news, JEE Main 2023 date, JEE Main 2023 news,