नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा एडीओ प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 मार्च, 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 04 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर रिलीज हो सकते हैं।
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (Apprentice Development Officers) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एलआईसी के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट मिल सके। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
फॉलो करें ये स्टेप्स
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा।
अब होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी एडीओ कॉल लेटर 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद वे उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। कैंडिडेट्स हॉल टिकट के साथ एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर पहुंचे। इसके बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
तीन घंटे की होगी परीक्षा
एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। इनमें रीज़निंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। हर सेक्शन के परीक्षा की अवधि 1 घंटे की है।
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।