लखनऊ। उप्र सरकार ने विभिन्न जनपदों के स्कूलों में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होंगे। स्कूल की ओर से दी गई वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और तय पते पर भेजना होगा।
यह भी पढ़ें
UPSSSC PET एग्जाम सेंटर पर फूटा युवाओं का गुस्सा, सीएम से की यह मांग
होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने मासूम को दी सजा ए मौत, पिटाई से सिर की नसें फटीं, हुई मौत
क्लर्क पद की जरूरी योग्यता
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हों।
इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो।
कंप्यूटर में डिप्लोमा या स्कूल के विषय में कंप्यूटर रहा हो।
पीईटी परीक्षा में 50 फीसदी अंक भी जरूरी हैं।
DOEACC/NIELIT से सीसीसी प्रमाणपत्र भी जरूरी है।
आयु-सीमा-18 से 40 वर्ष।
इतने पदों पर है भर्ती
क्लर्क पद पर इस भर्ती के माध्यम से कुल 1621 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, ईडब्ल्यूएस और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पीईटी अंकों के आधार पर पहले मेरिट तैयार की जाएगी। इसके बाद एक पद पर 10 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इसमें सफल होने पर एक पद पर तीन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आखिर में पीईटी के 80 फीसदी और साक्षात्कार के 20 फीसदी अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन से जुड़ीं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर, 2022
उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनेगी- 6 नवंबर, 2022
भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट- 22 नवंबर, 2022
इंटरव्यू- 4 दिसंबर, 2022
उम्मीदवारों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे- 16 जनवरी, 2023