नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (CHSL) के टियर 1 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय टियर-I परीक्षा 2023 02 से 17 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित मोड में पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसकी अंतरिम उत्तर कुंजी 19 अगस्त को जारी की गई थी और 22 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इस परीक्षा में कुल 19556 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। जो टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे।
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा 02 नवंबर 2023 को होगी। आयोग ने टियर 2 परीक्षा के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं। अनारक्षित ते लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत है।
SSC CHSL Result ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
टियर 1 कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा के परिणाम अधिसूचना पर क्लिक करें।
कट-ऑफ अंक/परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
जांचें और एक प्रति डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
मार्कशीट अधिसूचना के लिए एसएससी वेबसाइट को बार-बार देखें।