नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी विभाग के अंतर्गत ऑफिसर और मैनेजर के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर उपलब्ध है।
बैंक की ओर से जारी की गई भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 103 निर्धारित की गई है। इनमें से 80 पद मैनेजर (सिक्योरिटी) और 23 पद ऑफिसर (फायर सेफ्टी) के लिए है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिर तारीख 30 अगस्त, 2022 को निर्धारित की गई है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के निर्धारित प्रारूप में आगे बताए गए पते पर भेज दें। ”चीफ मैनेजर, चीफ मैनेजर (भर्ती विभाग), एचआरडी डिवीजन, पंजाब नेशनल बैंक, कॉरपोरेट ऑफिस, प्लॉट नम्बर-4, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075″ के पते पर भेज दें।
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।