लखनऊ। यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी किया गया है। प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया है।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1541 केंद्रों पर बीएड इंट्रेंस का आयोजन किया था। इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था। परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित किया।
रिजल्ट के आधार पर राज्य के 19 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अभ्यार्थियों को बीएड कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग के लिए उ्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सभी परीक्षार्थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक स्टेट रैंक कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें यूपी बीए़ड रिजल्ट
सबसे पहले upbed2022.in पर जाएं।
UP BEd JEE Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।