नई दिल्ली। अर्जुन तेंदुलकर ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर के डेब्यू मैच में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन ने 11 दिसंबर, 1988 को अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें
विजय हजारे ट्रॉफी: सौराष्ट्र बना चैम्पियन, 14 साल बाद फिर मिली जीत
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में धमाकेदार बैटिंग करते हुए सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 52 गेंदों में छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि 178 गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए। वह फिलहाल मैदान पर हैं और तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं।
इस लिस्ट में सचिन के अलावा रोहित शर्मा, पृथ्वी साव, यश ढुल अमोल मुजुमदार, प्रियम गर्ग जैसे नाम शामिल हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन इससे पहले मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।
बाद में उन्होंने गोवा टीम जॉइन किया और उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। वह टीम का 5वां विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे और किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह विपक्षी टीम पर प्रहार करना शुरू किया। अर्जुन ने देखते ही देखते हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।
इससे पहले राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी गोवा टीम की शुरुआत खराब रही। उसके ओपनर सुमिरन अमोनकर 9 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर आउट हुए, जबकि दूसरा विकेट अमोघ देसाई के रूप में गिरा। वह 27 रन बना सके। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने मोर्चा संभाला। अर्जुन और सुयश ने टीम को 300 पार कराया। फिलहाल दोनों मैदान पर डटे हैं।
Arjun Tendulkar, Arjun Tendulkar century in debut match, Arjun Tendulkar century, Arjun Tendulkar latest news, Arjun Tendulkar century news,